सहरसा: आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में आदर्श मिथिला पार्टी प्रदेश के 243 विधानसभा क्षेत्रों में से 129 सीटों पर अपना उम्मीदवार खड़ी करेगी ताकि विजयी उम्मीदवार मिथिला क्षेत्र की त्रासदी को प्रदेश के विधानसभा में बता सकें। मिथिला के विकास के लिए सरकार पर यथोचित दबाव डाल सकें, साथ ही, अलग मिथिला राज्य की स्थापना के लिए चल रहे आंदोलन को और अधिक सबल बना सकें।
तिवारी टोला सहरसा वार्ड नंबर बीस स्थित आदर्श मिथिला पार्टी के क्षेत्रीय कार्यालय पर ई सुरेश्वर पोद्दार के अध्यक्षता में आदर्श मिथिला पार्टी के कोर कमेटी के सदस्यों की मंथन बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी चुनाव में मिथिला क्षेत्र में 129 सीटों पर अपने पार्टी के प्रत्याशी का चयन कर क्षेत्र भ्रमण और जन जागरण अभियान चलाया जाएगा।
बैठक में इस बात पर भी बल दिया गया कि आगामी विधानसभा चुनाव में मिथिला से पलायन रोकने एवं बंद पड़े उद्योग धंधे को पुनः शुरुआत करने को मुख्य मुद्दा बनाया जाएगा। तथा इसके प्राप्ति के लिए मिथिला राज्य के निर्माण पर जन समर्थन तथा अन्य समान विचारधारा वाले पार्टी से तालमेल किया जाएगा। इन बातों को राष्ट्रीय मैथिली परिषद् के संस्थापक अध्यक्ष डॉ धनाकर ठाकुर को अवगत कराया गया।
बैठक में पार्टी के मिथिला क्षेत्र के अध्यक्ष उमेशचन्द्र भारती ने पिछले चुनाव पर चर्चा एवं आगामी विधानसभा चुनाव पर कार्य योजना प्रस्तुत किया। यह निर्णय लिया गया कि आगामी विधानसभा चुनाव में सभी कार्यों को संपादित करने के लिए ग्यारह सदस्यों का चुनाव प्रबंधन समिति का गठन किया जाएगा। आगामी बैठक समस्तीपुर में मई महीने के अंतिम सप्ताह में आयोजित किया जाएगा।
ई सुरेश्वर पोद्दार को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत किया गया है तथा अन्तर्राष्ट्रीय मैथिली परिषद से सम्बद्ध उधोग मिथिला का पुनर्गठन पंडित विजय मिश्रा, समस्तीपुर के अध्यक्षता में किया गया, जिसमें अश्विनी कुमार मिश्र,मोधेपुरा को महासचिव तथा राजीव कुमार कर्ण, दरभंगा को सचिव मनोनीत किया गया। इस बैठक में मिथिला शिक्षा मंच के प्रो. पी. के. झा “प्रेम”,ई सुरेश्वर पोद्दार, उमेश भारती, पंडित विजय मिश्रा, अश्विनी कुमार मिश्र, दिनेश प्रसाद दिनकर,पुररूषोतम कुमार,राम बरण प्रसाद,विभा देवी, कंचन देवी, शिवनन्दन पोद्दार आदि उपस्थित थे।