सरहदी इलाकों में पदस्थापित सेना के जवान और सुरक्षाकर्मी गायब हो रहे हैं, चिन्ता का विषय

​भारत-बंगला देश ​सीमा पर तैनात सुरक्षाकर्मी

नई दिल्ली : देश के सरहदी-क्षेत्रों में भारत के सुदूर इलाकों से पदस्थापित जवानों और सुरक्षाकर्मियों का लापता होना एक चिन्ता का विषय है। वैसे भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय और गृह मंत्रालय के आला-अधिकारियों की पैनी निगाहें, खासकर जो देश के सरहदी क्षेत्रों में अमन-शान्ति के लिए जिम्मेदार हैं; अवश्य ही इस दिशा में पड़ताल करते होंगे; परन्तु यदि ऐसा होता आया है अथवा हो रहा है, वैसी स्थिति में सरकार को “विशेष पहल” करने की आवश्यकता है।

गृह मंत्रालय के सूत्र के अनुसार इन लापता सुरक्षाकर्मियों की पड़ताल समय-समय पर होती आ रही है और अन्य सम्बंधित विभागों और अधिकारीयों को भी सचेत किया जाता रहा है; परन्तु यह कहना बहुत मुश्किल है कि जो लापता हुए हैं अथवा लापता हो रहे हैं उसका क्या कारण है?

​कुछ दिन पूर्व भारत सरकार के विदेश मंत्रालय ने एक सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत एकत्रित की गयी जानकारी में भी इस स्थिति को संवेदनशील बताया था। सूत्रों के अनुसार भारत की सरहदों की रक्षा में तैनात 20 से अधिक रणबांकुरे वर्षों से लापता हैं और आज तक उनका कोई सुराग नहीं मिला है। इन रणबांकुरों के साथ क्या हुआ, इसका जवाब अनुत्तरित है।

विदेश मंत्रालय ने सूचना का अधिकार अधिनियम ​(आरटीआई​) के तहत दायर आवेदन के जवाब में बताया है कि वर्ष 1996 से लेकर वर्ष 2010 तक सीमावर्ती क्षेत्रों में तैनात 20 सैनिक लापता हुए हैं।

आवेदन के जवाब में बताया गया है कि दिल्ली के शालीमार बाग निवासी और 11 इंजीनियर रेंजीमेंट के कैप्टन अविनाश कुमार शर्मा 16 अगस्त 1996 को जम्मू कश्मीर के अखनूर सेक्टर से लापता हो गए थे। वहीं, नेपाल के गंडकी अंचल निवासी एवं भारतीय सेना की गोरखा राइफल्स के हवलदार भूपेंद्र बहादुर थापा 12 अगस्त 1996 को जम्मू कश्मीर में पुंछ जिले की कृष्णाघाटी से लापता हुए थे।

ये भी पढ़े   प्रधानमंत्री: "राज्यसभा के लिए आपने (उपराष्ट्रपति महोदय) जो कुछ भी किया है इसके लिए सबकी तरफ से ऋण स्वीकार करते हुए मैं आपका धन्यवाद करता हूं..."
सीमा पर तैनात सुरक्षाकर्मी
सीमा पर तैनात सुरक्षाकर्मी

इसी तरह भारत की सरहदों की रक्षा में तैनात गोरखा राइफल्स के ही नेपाल निवासी नेत्र बहादुर थापा भी 12 अगस्त 1996 को पुंछ जिले की कृष्णाघाटी से ही लापता हैं। नेपाल के लुंबिनी अंचल निवासी एवं गोरखा राइफल्स के ही नायक हर्क बहादुर राणा भी 12 अगस्त 1996 को कृष्णाघाटी से लापता हुए थे।

देहरादून निवासी एवं गोरखा राइफल्स के जवान लांस नायक राजू गुरूंग भी 12 अगस्त 1996 से ही कृष्णाघाटी से लापता हैं।

मंत्रालय ने आरटीआई के जवाब में बताया है कि गोरखा राइफल्स के पुणे निवासी कैप्टन संजीत भट्टाचार्जी 27 अप्रैल 1997 को कच्छ के रण से लापता हुए थे। गोरखा राइफल्स के ही लांस नायक राम बहादुर थापा भी 27 अप्रैल 1997 से कच्छ के रण से लापता हैं।

राजस्थान के अलवर निवासी एवं 286 मीडियम रेजीमेंट के जीएनआर वीरेंद्र सिंह 17 अक्तूबर 1998 को काकसर सेक्टर (निरिल मोर चौकी) से लापता हो गए थे।

जम्मू कश्मीर के कठुआ निवासी एवं 8 जम्मू एंड कश्मीर लाइट इन्फैंट्री के गोपाल दास 20 अगस्त 2000 को जम्मू कश्मीर के पुंछ सेक्टर से लापता हुए, वहीं केरल के कोट्टायम निवासी एवं 5131 एएससी बीएन के लांस नायक जोस जेम्स 15 जून 2003 को करगिल (शिंगरो नदी) से लापता हैं।

तिरूवल्लूर, तमिलनाडु के निवासी एवं 6 इंजीनियर रेजीमेंट के कृष्ण कुमार 8 अगस्त 2003 को उरी सेक्टर से लापता हैं।पश्चिम बंगाल के हावड़ा निवासी एवं 539 एएससी बीएन के महेश पात्र 8 जुलाई 2005 को जम्मू कश्मीर से लापता हैं।

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद निवासी और 539 एएससी बीएन के लांस नायक शैलेश कुमार शुक्ला भी 8 जुलाई 2005 से जम्मू कश्मीर से ही लापता हैं।

ये भी पढ़े   अगर "सुलभ" नहीं होता तो आज भी 'समाज का एक विशाल समुदाय' अपने माथों पर देश के सम्भ्रान्तो का मल-मूत्र ढोता रहता

रूद्रप्रयाग (उत्तराखंड) निवासी एवं 234 एईआर यूनिट के नायक संदीप सिंह 26 अप्रैल 2006 से जम्मू कश्मीर से लापता हैं।

आरटीआई आवेदन के जवाब के अनुसार उत्तराखंड के हल्द्वानी निवासी और 17 महार रेजीमेंट के विक्रम सिंह 5 अगस्त 2006 को बटालिक से लापता हुए थे। इसी रेजीमेंट के पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग निवासी सिपाही बिष्णु राय 5 अगस्त 2006 को ही बटालिक सेक्टर से लापता हुए थे।

आरटीआई के जवाब के अनुसार हवलदार रंजीत कुमार (15 बिहार रेजीमेंट) 6 अगस्त 2010 से सियाचिन से लापता हैं। वह पटना के रहने वाले थे। इसी रेजीमेंट के राकेश कुमार भी 6 अगस्त 2010 से ही सियाचिन से लापता हैं। वह भी पटना के रहने वाले थे।

लद्दाख स्काउट्स रेजीमेंट सेंटर के राइफलमैन सेवांग दोरजई और राइफलमैन करमा नामागिल 6 अगस्त 2010 को लेह से लापता हो गए थे। दोनों लेह के ही रहने वाले थे।जवाब में इन फौजियों के लापता होने का कारण और वर्तमान स्थिति के बारे में नहीं बताया गया है। ​(भाषा के नेत्रपाल शर्मा ​के रिपोर्ट के साथ)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here